नई दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम की वैधता पर सुनवाई, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया बयान, अजय राय का राफेल वाला बयान और हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर कहा कि सरकार के तरफ से जो जवाब दाखिल हुआ है उसे पर कोर्ट क्या सोचती है, यहा देखना होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने वाले बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा कि भारत हमेशा से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देता रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रक्षा मंत्री इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं तो ये अलग बात है, पाकिस्तान को हमेशा भारत सबक सिखाता रहा है।
अजय राय के राफेल वाले बयान पर कहा कि ये बहुत हल्की बात है, वो समझदार हैं, उन्होंने कहा कि अजय राय को पता होना चाहिए कि हथियार और हवाई जहाज महत्वपूर्ण चीज होते हैं और कम से कम हमारी सेना के हथियार को खिलौना नहीं कहना चाहिए।
हरियाणा- पंजाब जल विवाद पर उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों को बातचीत से इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए और हक का पानी एक दूसरे को बांटना चाहिए।
#Congress #SandeepDikshit #Rafale