राजधानी जयपुर में आज सवेरे बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया है। तीन दिन पहले पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली है। वहीं आज सवेरे बादल छाने से मौसम विभाग ने जयपुर में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। राजधानी जयपुर में बीते दो दिन से मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ है। इससे राजधानी के मौसम में ठंडक घुली हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ है।