Raipur : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर (Nava Raipur) में आयोजित कार्यक्रम के बाद बताया कि छत्तीसगढ़ में जमीन पंजीयन (Land Registry) से जुड़ी 10 तकनीक आधारित क्रांतियों की शुरुआत की गई है, जिससे यह प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और भ्रष्टाचार मुक्त होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में इन सुविधाओं का शुभारंभ हुआ, जिनमें ऑटो म्यूटेशन (Auto Mutation) और डिजि लॉकर (Digi Locker) जैसी सेवाएं शामिल हैं। कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी ने बताया कि अब बंटवारे (Partition) और हक त्याग (Relinquishment of Rights) की फीस घटाकर मात्र 500 रुपए कर दी गई है। पेड़ों के पंजीयन शुल्क को शून्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।