¡Sorpréndeme!

डंपर ने ली प्र​शिक्षण लेने जा रही बाइक सवार दो चचेरी बहनों समेत एक युवक की जान

2025-05-04 248 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. शहर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज रविवार सुबह बस्सी शहर की ओर तेजगति में जा रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बस्सी थाने के दीपपुरा निवासी दो चचेरी बहनों सहित बाइक चालक दौसा के नांगलराजावतान थाना इलाके के रानिवास निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा होते ही डंपर चालक कुछ दूरी पर डंपर छोड़ कर फरार हो गया।