¡Sorpréndeme!

CM Rekha Gupta ने Ayushman Vay Vandana Yojana वैन की लॉन्च

2025-05-04 110 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आयुष्मान वय वंदना योजना वैन का शुभारंभ किया। इस दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सभी 70 विधानसभाओं में यह वैन जाएगी और बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि इस वैन के जरिए लोग आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि वैन के अंदर ही दो कर्मचारी मौजूद रहेंगे जो बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करने में उनकी मदद करेंगे, उन्होंने कहा कि वैन हर विधानसभा में वहां की मुख्य जगह पर मौजूद रहेगी। वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी से विदेश में एक सिख छात्र द्वारा पूछे गए 1984 सिख नरसंहार से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह वीडियो अभी सामने आया, हमने देखा है कि विदेश में भी अब लोग राहुल गांधी से सिखों के कत्लेआम पर सवाल पूछ रहे हैं लेकिन राहुल गांधी कोई जवाब नहीं देते, वह क्यों जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार, कमलनाथ को अपनी पार्टी से क्यों बाहर नहीं करते हैं।

#RekhaGupta #AyushmanVayVandana #SeniorCitizenCare #DelhiGovernment #ManjinderSinghSirsa #1984SikhRiots #RahulGandhi #CongressControversy #MobileRegistrationVan #SikhJustice