अमृतसर, पंजाब: भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में 2 जासूसों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी ग्रामीण मनिंदर सिंह ने IANS को बताया कि थाना अजनाला पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि फलकशेर मसीह और सूरज मसीह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में हैं। एसएसपी ग्रामीण ने बताया कि ये दोनों मिलकर सेना की मूवमेंट, बीएसएफ कैंप की लोकेशन, एयरफोर्स कैंप की लोकेशन, उनकी फोटो और अन्य महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजने का काम कर रहे थे। दोनों के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। अन्य किसी की संलिप्तता सामने आने पर उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#IndiaPakistanTension #IndiaPakitanBorder #SPY #PunjabPolice #AmritsarPolice #IndianArmy #Pakistan #India