एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहाँ उनका इफॉर्टलेस स्टाइल और लेड-बैक ट्रैवल लुक सबका ध्यान खींच रहा था। अपनी चिक फैशन सेंस के लिए मशहूर रकुल ने इस बार भी सिंपल और सोफिस्टिकेटेड लुक चुना। उन्होंने एक व्हाइट ओवरसाइज़्ड ब्लेजर पहना था, जो उन्होंने एक बेज क्रॉप टॉप के ऊपर लेयर किया था, जो उनके आउटफिट में थोड़ा ग्लैमर ऐड कर रहा था। इस लुक को उन्होंने रिलैक्स्ड ब्लू डेनिम जींस और क्लीन व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया
#RakulPreetSingh #AirportLook #CelebrityStyle #TravelFashion #WhiteBlazer #CasualChic #BollywoodActress #DenimJeans #BeigeTop #WhiteSneakers #StyleIcon #EffortlessLook #ComfyAndStylish #FashionGoals #JetSetStyle #BollywoodFashion #GlamLook #StarSpotting #ChicVibes #RakulPreet