जयपुर। जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर आज सुबह शहरवासियों के ठहाकों से गूंज उठा। आज विश्व हास्य दिवस पर लाफिंग थेरेपी, हास्य योग और हास्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। योगा पीठ संस्थान के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया।