¡Sorpréndeme!

Ravi Pushya Nakshatra today: मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गूंजा श्री गणपति सहस्त्रानाम, 1001 मोदक किए अर्पित, वीडियो में देखें उमड़ी भीड़

2025-05-04 11 Dailymotion

जयपुर। रवि पुष्य नक्षत्र पर आज गणेश मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। गणेश मंदिरों में जयकारों के बीच धार्मिक आयोजन हुए। गजानन महाराज का कहीं दूध से तो कहीं पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद सिंदूरी चोला चढ़ाकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। गणेश जी महाराज को फूल बंगले में विराजमान किया गया। इस मौके पर श्री गणपति सहस्त्रानाम से 1001 मोदक अर्पित किए।