जयपुर। आखिरकार वो दिन आ गया है, जिसका लाखों छात्रों को इंतज़ार था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2025) आज आयोजित हो रही है। राजधानी जयपुर सहित अन्य सभी शहरों में परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया है। जयपुर शहर के 90 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा में कुल 36 हजार 24 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।