Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 3 मई को नवा रायपुर (Nava Raipur) में आयोजित कार्यक्रम में पंजीयन की 10 क्रांति के अंतर्गत रजिस्ट्री (Registry) प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी आधारित दस नवाचारों (Innovation) का लोकार्पण किया। सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार (Corruption) मुक्त प्रशासन के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। शासकीय कार्यों और सेवाओं को तेजी से डिजिटल (Digital) और ऑनलाइन (Online) किया जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश पूरी तरह समाप्त हो। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं क्रेडाई के प्रतिनिधि, पंजीयन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं रजिस्ट्री के पक्षकार उपस्थित थे।