सवाई माधोपुर: रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मध्य रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में टाइगर मूवमेंट को लेकर भय व्याप्त है. शनिवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर लगातार टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला. जिसके चलते श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है. मन्दिर मार्ग पर टाइगर मूवमेंट के चलते श्रद्धालुओं के साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है. शनिवार को मंदिर मार्ग की सुरक्षा दीवार पर एक टाइगर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया. चौपहिया वाहनों में बैठे श्रद्धालुओं ने जब सुरक्षा दीवार पर टाइगर को चहलकदमी करते देखा, तो श्रद्धालु सहम गए. गौरतलब है विगत 16 अप्रैल को इसी त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर एक टाइगर ने 7 साल के बालक को अपना शिकार बनाया था. घटना के बाद वन विभाग द्वारा 9 दिनों के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को बंद भी किया गया था. हालांकि इसके बाद एक बार फिर मन्दिर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए वापस खोल दिया गया.