¡Sorpréndeme!

वीडियो: यूक्रेन ने ऐतिहासिक हमला किया, काला सागर में नौसैनिक ड्रोन से रूसी लड़ाकू विमान को गिराया

2025-05-03 6 Dailymotion

एक अभूतपूर्व अभियान में, यूक्रेन की विशेष सेनाओं ने दुनिया में पहली बार एक नौसैनिक ड्रोन की मदद से एक दुश्मन के लड़ाकू विमान को नष्ट किया है।

यह हमला 2 मई 2025 को हुआ था, जिसका निशाना था रूस का एक बहुउद्देश्यीय Su-30SM लड़ाकू विमान। इस विमान को काला सागर के ऊपर एक "मगुरा" नामक यूक्रेनी मानव रहित नौसैनिक ड्रोन ने R-73 इन्फ्रारेड-गाइडेड सतह-से-हवा मिसाइल से मार गिराया।

यह ऑपरेशन यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की मुख्य खुफिया निदेशालय (GUR) की विशेष इकाई "ग्रुप 13" के सैनिकों द्वारा, यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) और अन्य रक्षा बलों के सहयोग से अंजाम दिया गया।

स्रोत और छवियां: Telegram @DIUkraine