जम्मू, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और उत्तरी कमान के कमांडर को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान को नष्ट करने और कुचलने के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा कि जब भी जरूरत होगी, वे देश की रक्षा के लिए एक बार फिर वर्दी पहनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की और कहा कि अगर मौका मिला तो वो पाकिस्तान को नष्ट करके खत्म कर देंगे।
#PahalgamTerrorAttack #Pakistan #IndianArmy