बस्सी @ पत्रिका. बस्सी शहर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शहरी पेयजल योजना में 19 करोड़ रुपए खर्च कर शहर के चारों कौनों समेत सात नए उच्च जलाशय भी बना तो दिए, लेकिन नगरपालिका के बाहरी इलाके अभी भी प्यासे के प्यासे ही हैं। हालात ये है कि इन इलाकों लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।