मुंबई : टीवी सीरियल ‘वसुधा’ में मेघा का कैरेक्टर प्ले कर रहीं एक्ट्रेस मनप्रीत कौर ने आईएएनएस से खास बातचीत की, एक्ट्रेस ने शो में आने वाले एपिसोड के बारे में बताया साथ ही उन्होंने अनुभवी एक्टर्स के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा किया। मनप्रीत ने पाकिस्तानी सीरियल के इंडिया में बैन होने पर भी बात की और बताया की उससे इंडियन सीरियल पर क्या असर पड़ेगा ।
#ManpreetKaur #VasudhaSerial #IndianTelevision #TVActress #EntertainmentNews #ActressInterview