¡Sorpréndeme!

मस्कट की ऐतिहासिक गलियों में 100 साल से ज्यादा पुराना शिव मंदिर, भाईचारे की जीवंत मिसाल

2025-05-03 6 Dailymotion

मस्कट: ओमान में मस्कट के मुत्राह में एक शिव मंदिर है. इसे गुजरात के भाटिया समुदाय ने बनवाया था. माना जाता है कि मंदिर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. शिव मंदिर ओमान में हिंदू समुदाय का सबसे पुराना मंदिर है. ये बीसवीं सदी के शुरू में बना था. इसे समुद्र के रास्ते कारोबार के लिए ओमान पहुंचे भारतीय व्यापारियों ने बनवाया था. समय बीतने के साथ भारतीय व्यापारियों के बीच मंदिर की महिमा बढ़ती गई. उनके लिए समुद्र के रास्ते अरब देशों के साथ कारोबार के दौर में ओमान दूसरे घर के समान था. ओमान मुस्लिम बहुल देश है. ऐसे में ये मंदिर भारत के साथ मजबूत सांस्कृतिक रिश्ते और भाईचारे का जीवंत गवाह है. ऐतिहासिक रिश्तों की ठोस बुनियाद पर आज भी दोनों देशों का आपसी सम्मान मजबूती से टिका हुआ है.