CG News: पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा की कांग्रेस जिस तरह से बयान दे रही है, वह सही नहीं है। यह कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है, वे सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने और जवानों की बहादुरी को हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं। सच तो यह है कि उनके इरादे सही नहीं हैं।