¡Sorpréndeme!

Asaduddin Owaisi के बिहार दौरे से RJD को नुकसान पर बोले Neeraj Kumar

2025-05-03 4 Dailymotion

पटना, बिहार: जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर और सीमांचल में आरजेडी और एआईएमआईएम के बीच मुस्लिम वोटों की खींचतान पर कहा कि ये वो जाने लेकिन हम इतना जानते हैं कि अल्पसंख्यक लोग जानते हैं कि भागलपुर के दंगाइयों को पोषित करने का काम आरजेडी ने किया है। हम पर कोई कुछ आरोप लगा दे लेकिन सारे मुसलमान दिल से मानते हैं कि नीतीश कुमार ने उनके विकास के लिए जितना किया उतना किसी ने नहीं किया। वहीं तेजस्वी यादव के पत्र को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने जो बिहार में जातिगत गणना पर बयान दिया उससे तेजस्वी यादव 420 के आरोपी हैं और राजनीति के भी 420 हैं। इसके अलावा चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कहा कि चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा है तो उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी और खड़गे समेत सारे नेताओं पर देश की जनता ने 2019 और 2024 में सर्जिकल स्ट्राइक की थी ये पता है ना, देश की जनता आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट है।

#BiharPolitics #NeerajKumar #AIMIM #Owaisi #RJD #Seemanchal #MuslimVotes #NitishKumar #TejashwiYadav #RahulGandhi #Channi #SurgicalStrike #LokSabha2024