लातेहार, झारखंड: कमांडेंट यादराम बुनकर के नेतृत्व में सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन, कभी नक्सल प्रभावित रहे तिसिया गांव में 57 वंचित बच्चों को शिक्षित कर रही है। क्षेत्र को माओवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के बाद, सीआरपीएफ कर्मियों ने शिक्षण कार्य शुरू कर दिया है, जिससे तीन महीने के भीतर बच्चों की शिक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिसका उद्देश्य उनका भविष्य सुरक्षित करना है।
#Latehar #jharkhand #CRPFCommandant #YadramBunkar #children # villagers #CRPF's11thBattalion