¡Sorpréndeme!

दिल्ली में बारिश के बाद बुराड़ी के 100 फुटा रोड पर गड्ढे में गिरे बाइक और स्कूटी सवार

2025-05-03 11 Dailymotion

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नालों के पानी की निकासी के लिए खोदे गए गड्ढे अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं. शुक्रवार को हुई बारिश के चलते 100 फुटा रोड जलमग्न हो गया, जिससे एक स्कूटी और एक बाइक सवार गहरे खड्डे में गिर गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला और बुराड़ी अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किया गया. सड़क के बीचोबीच खुदाई होने के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे पैदल चलने वाले राहगीर और ई-रिक्शा सवार भी सुरक्षित नहीं हैं. b स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इस समस्या के प्रति अनजान बने हुए हैं. स्थानीय लोग चाहते हैं कि सड़क पर खोदे गए खड्डों की बैरिकेडिंग की जाए और सड़क को सुरक्षित बनाया जाए. अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ये खड्डे और भी हादसों का कारण बन सकते हैं.