आने वाली फिल्म भूल चूक माफ के प्रमोशन में सितारे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में मुंबई में फिल्म के लीड सितारे राजकुमार राव और वामिका गब्बी फिल्म के प्रमोशन करते नजर आए। इस मौके पर दोनों काफी स्टाइलिश लग रहे थे। #rajkummarrao #wamiqagabbi #bhoolchukmaaf