दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उठाए सवाल है इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है और कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का नाम INC से बदलकर एंटी नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए I कांग्रेस की एक ही पहचान सेना का करो लगातार अपमान पाकिस्तान को कहो अपना भाई जान I ऑल पार्टी मीटिंग में तो यह कहेंगे की हम देश और सेना के साथ हैं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें लेकिन पार्टी से बाहर निकल कर ये वोट बैंक नीति को राष्ट्र नीति पर हावी होने देते हैं I चन्नी जो राहुल गांधी के सबसे करीबी माने जाते हैं वो सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण मांगते हैं I यही कांग्रेस की मानसिकता है, उन्हें आतंकी देशों और आतंकियों पर पूरा भरोसा है I
#Delhi #formerPunjabCM #CharanjitSinghChanni #BJPspokesperson