बुरहानपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर गांव के राहुल चौहान ने राष्ट्रीय पशुधन योजना के तहत बकरी और मुर्गी पालन शुरू कर आत्मनिर्भरता हासिल की। एक करोड़ रुपये के लोन (50% सब्सिडी) से उन्होंने आधुनिक गोट फार्म बनाया जहां वे 550+ बकरियां (जमुनापुरी, बारबरी, सिरोही आदि) पाल रहे हैं। देसी मुर्गी पालन और गोपालन से दूध, मांस, अंडे व जैविक खाद का उत्पादन हो रहा है जिससे खेती की उर्वरता भी बढ़ी है। राहुल ने कहा, इस योजना ने मुझे आत्मनिर्भर बनाया। मैं गांव के युवाओं को भी प्रेरित कर रहा हूं। पशुपालन उपसंचालक डॉ. हीरासिंह भंवर ने बताया कि राहुल को तकनीकी व वित्तीय सहायता दी गई जो ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा है।
#RuralEmpowerment #AtmanirbharBharat #LivestockFarming #GoatFarming