दिल्ली: एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने IANS को जानकारी देते हुए बताया कि ये हमारा एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) है जो एक विकसित भारत, एक विकसित दिल्ली और एक विकसित एनडीएमसी की परिकल्पना करता है। इस सेंटर में सभी विभागों का नियंत्रण एक ही स्थान पर है। हमने 500 से अधिक स्थानों पर कई कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे हमें यह देखने में मदद करते हैं कि सफाई से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त हुई है या नहीं और उसका समाधान किया गया है या नहीं।
#SmartCityDelhi #NDMC #ICCC #DigitalGovernance #CleanDelhi #SurveillanceForSafety