¡Sorpréndeme!

Gujarat के Mohammed Yusuf और Iqbal के लिए वरदान बनी Ayushman Yojana

2025-05-02 2 Dailymotion

अहमदाबाद, गुजरात: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना यानि आयुष्मान भारत योजना देश के 36 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के लिए वरदान बनी है। इसके तहत लाभार्थियों को सभी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। गुजरात के अहमदाबाद के ढालगर वाड इलाके के रहने वाले 48 साल के मोहम्मद यूसुफ बागवान फल बेचकर रोजी रोटी कमाते हैं। उनके घर में पत्नी और दो बेटियां हैं। मोहम्मद यूसुफ को दिल की बीमारी है, एक दिन उनके परिवार को पता चला कि उनके दिल की कुछ और नसें ब्लॉक हो गई हैं। इसके बाद आयुष्मान योजना उनके लिए संजीवनी बनकर आई। आज पूरा परिवार पीएम मोदी को धन्यवाद देते नहीं थक रहा।

#AyushmanBharat #PMJAY #FreeHealthcare #ModiGovernment #Gujarat #Ahmedabad #HeartTreatment #HealthcareForAll #BeneficiaryStory #ModiInitiative