¡Sorpréndeme!

जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, मुसलमानों ने पाक का जलाया पुतला

2025-05-02 6 Dailymotion

नर्मदापुरम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इटारसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में मुसलमानों ने आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर गांधी स्टेडियम से चिकमंगलूर चौराहे होते हुए जयस्तंभ चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान का पुतला दहन किया. रैली में शामिल इमरान ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमलों के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद रैली निकाल कर विरोध किया गया है.