¡Sorpréndeme!

Bhumi Pednekar ने WAVES Summit में पहनी बेहद सुंदर साड़ी, Look Revealed!

2025-05-02 8 Dailymotion

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग और सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उनका हर लुक फैंस का दिल जीत लेता है। भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में बताया कि इन दिनों वह रोमांटिक मूड में हैं। यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भूमि पेडनेकर सिल्वर कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। उनका फैंसी ब्लाउज उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। उन्होंने हाथों में खूबसूरत कंगन पहने हैं और बालों को आगे से स्टाइल करते हुए पीछे से खुला छोड़ा है।


#BhumiPednekar #BollywoodBeauty #SareeLook #SilverSaree #RomanticMood #ViralVideo #DesiGlam #EthnicWear #TraditionalStyle #InstaReel #FashionIcon #CelebrityStyle #SareeGoals #GlamLook #IndianActress #FancyBlouse #SareeLove #BollywoodFashion #StunningLook #EthnicGlam