¡Sorpréndeme!

अटारी-वाघा सीमा पर भावुक करने वाली तस्वीरें, अपनों से बिछड़ने की मजबूरी

2025-05-02 15 Dailymotion

अटारीः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इनमें ज्यादातर सैलानी थे. आतंकियों के संबंध पाकिस्तान के साथ थे. इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की नोटिस दे दी. अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद होने से पहले हफ्ते भर दोनों देशों से आने-जाने वालों की भीड़ लगी रही. इस बीच अटारी-वाघा सीमा पर भावुक करने वाली तस्वीरें सामने आयी. अपनों से बिछड़ने की मजबूरी थी. परिवारों को पासपोर्ट का रंग के आधार पर एक-दूसरे से दूर किया जा रहा है. कई लोगों का परिवार दोनों मुल्कों में बंटा है. उनका कहना है कि आखिर उनकी क्या गलती थी जो उन्हें देश छोड़ने को कहा जा रहा है. इनमें से अधिकांश लोगों ने आतंकी घटना को अंजाम देने वालों के लिए फांसी की सजा की मांग की.