बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी, चाकसू व जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में गुरुवार रात से ही मौसम का मिजाज बदलने से आकाश में बादल छाने, बिजली चमने के साथ ही अंधड़ के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया था, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। बस्सी इलाके में अंधड़ के कारण कई जगह बिजली की लाइनों के तार टूट गए, कई जगह खम्भे व ट्रांसफॉर्मर गिर गए, इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। इधर तेजहवा व बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट आने से शुक्रवार को गर्मी में राहत मिल गई। हालांकि बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आने से गर्मी में राहत मिली।