खैरथल रामगढ़ क्षेत्र के गांव कोलानी में एक युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने और मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त ने पुलिसकर्मियों समेत करीब 8 से 10 लोगों पर आरोप लगाए हैं।
हरियाणा के तावडू निवासी सुनील ने बताया कि वह मेन पावर सप्लाई का कार्य करता है।
करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात आसम पुत्र खुसी से हुई थी। आसम से दोस्ती होने के बाद 2 अप्रेल को उसने सुनील को अपने बेटे के जन्म की खुशी में गांव बुलाया। 4 अप्रेल को सुनील अपनी गाड़ी से गांव पहुंचा, जहां आसम बाइक पर सवार होकर आया और दो अन्य गाडिय़ों में आए लोगों के साथ सुनील को जबरन बलोरो में बैठा लिया।
सुनील के अनुसार,इन लोगों में महेश सैनी, सदीक (दोनों पुलिसकर्मी), राकेश मीणा सहित 5-7 अन्य लोग शामिल थे। इन लोगों ने सुनील को तीन-चार घंटे तक कार में घुमाया, मारपीट की और 15 लाख रुपए की मांग की। सुनील के इनकार पर उसे पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी गई। उसका मोबाइल व एटीएम भी छीन लिया गया। जबरन फोन करवाकर पत्नी से रुपए मंगवाए गए। 5 अप्रेल को उसकी पत्नी 5.5 लाख रुपए लेकर आई, तब जाकर सुनील को छोड़ा गया। बाद में दो लाख रुपए और लेकर उसका मोबाइल व एटीएम लौटाया गया।
पीडि़त ने बताया कि अब आरोपी पुलिसकर्मी बार-बार फोन कर प्रताडि़त कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाया की •ाब वह उनके पास फरियाद लेकर पहुंचे तो उन्होंने कागज को फाड़ कर फेंक दिया। सुनील ने उचित कार्रवाई व रुपए वापस दिलाने की मांग की है। उधर,पीडि़त की देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नही हो पाई थी।
मेरे पास यें लोग आए थे। मैने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने भेज दिया है। कागज फाडऩे को बात को निराधार है। -मनीष कुमार,
जिला पुलिस अधीक्षक खैरथल।