¡Sorpréndeme!

डिग्गी चौक के होटल में लगी आग, चार जायरीन की दर्दनाक मौत

2025-05-01 107 Dailymotion

तीन की दम घुटने और एक की चौथी मंजिल से कूदने से गई जान, 7 जनों का अस्पताल में चल रहा है इलाज

अजमेर. डिग्गी चौक में अवैध रूप से संचालित होटल नाज में गुरूवार सुबह आग लग गई। भूतल पर इलेक्टि्रक पैनल में लगी आग ने तेजी से चार मंजिला इमारत को चपेट में ले लिया। चीख पुकार के बीच बचने का कोई रास्ता ना देख लोग जान बचाने के लिए होटल की खिड़की से कूद पड़े। हादसे में गुजरात के जायरीन परिवार के तीन जनों की दम घुटने से मौत हो गई। दिल्ली के जायरीन की खिड़की से कूदने से मौत हुई। उसके डेढ़ साल के बेटे व झुलसी हुई एक महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है। सात दमकल की मदद से दमकलकर्मियों, एसडीआरएफ, सिविल डिफेन्स, पुलिस अधिकारी और जवानों ने दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने होटल मालिक और संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया है।