¡Sorpréndeme!

भारत का सबसे शक्तिशाली युद्धपोत INS सूरत अदाणी पोर्ट पहुंचा, दुश्मन को भारत का सीधा संदेश

2025-05-01 3 Dailymotion

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव के बीच भारत के सबसे शक्तिशाली युद्धपोत में से एक INS सूरत आज अदाणी पोर्ट सूरत पहुंचा। राज्य सभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने INS सूरत का स्वागत किया और कहा कि INS सूरत हमारे राष्ट्र की शान है। वहीं INS सूरत के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन संदीप ने INS सूरत की खासियतें बताईं और कहा कि दुश्मन को साफ संदेश है कि भारत तैयार है।

#IndianNavy #AdaniPort #INSSurat