भोपाल, मध्य प्रदेश: जातिगत जनगणना को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साथा और सवाल किया जब कांग्रेस की सरकार थी तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछड़ों का विरोध कांग्रेस के DNA में है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “राहुल को जवाब देना चाहिए। जब आपकी सरकारें थी तब आपने जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई। पिछड़ों का विरोध तो कांग्रेस के DNA में है” । केंद्रीय मंत्री ने साथ ही पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने सही समय पर सभी जातियों के विकास और कल्याण के लिए जातिगत जनगणना का फैसला लिया है।
#CasteCensus #ShivrajSinghChouhan #RahulGandhi