¡Sorpréndeme!

LIC ने CSK से कैसे कमाए ₹1000 करोड़? | Paisa Live

2025-05-01 20 Dailymotion

IPL की सबसे सफल टीम Chennai Super Kings (CSK) ने सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि बिजनेस में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 2014 में CSK को एक स्वतंत्र कंपनी घोषित किया गया। इसी दौरान, LIC, जिसने पहले से ही India Cements के शेयर खरीदे हुए थे, अचानक CSK में 6.04% हिस्सेदार बन गई। उस समय CSK के शेयर की कीमत ₹31 थी। लेकिन 2024 तक इनकी कीमत ₹195 तक पहुंच गई। इस निवेश ने LIC को लगभग 1000 करोड़ रुपये का मुनाफा दिलाया। यह दिखाता है कि क्रिकेट के मैदान पर खेले जाने वाले खेल ने LIC को भी करोड़ों का मालिक बना दिया। पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें।