¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर में तीखी धूप ​खिली, बादलों की वजह से तापमान में गिरावट

2025-05-01 229 Dailymotion

राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज लगातार गर्म बना हुआ है। साथ ही हल्की बादलवाही से बीच-बीच में तापमान में गिरावट हो रही है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में कड़ाके की धूप ​खिली। इससे मौसम का मिजाज गर्म नजर आया। वहीं प​श्चिमी जिलों में तापमान लगातार 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। इससे प​श्चिमी जिलों में मौसम का मिजाज लगातार गर्म बना हुआ है।