Naxal News : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के साथ शांति वार्ता (Peace Talks) का प्रस्ताव रखने वाले संगठनों को खरी खरी सुनाई है। डिप्टी सीएम शर्मा ने दो टूक कहा कि नक्सलियों (Naxalites) के साथ कोई शांति वार्ता नहीं होगी। आखिर ये लोग होते कौन हैं? कौन हैं ये लोग जो वार्ता का जिक्र कर रहे हैं? दाल में जरूर कुछ काला है। नक्सली यह स्पष्ट करें कि उनकी तरफ से बातचीत के लिए कौन प्रतिनिधित्व करेगा। डिप्टी सीएम व गृहमंत्री शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने कहा कि आज जब तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो पीड़ा जताई जा रही है, लेकिन जब छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे गए, तब किसी को पीड़ा नहीं हुई। बता दें कि तेलंगाना (Telangana) सीमा पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों (Karregutta Hill) पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन गरूड़ (Operation Garuda) नौ दिनों से जारी है।