¡Sorpréndeme!

सीहोर में दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस ने पीएम मोदी को दिए सारे अधिकार

2025-04-30 11 Dailymotion

सीहोर: राज्यसभा सांसद व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को भोपाल इंदौर मार्ग पर स्थित टोल टैक्स के पास एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद कश्मीर के लोगों ने एकजुट होकर आतंकवाद का विरोध किया है. कांग्रेस ने कभी भी आतंकवाद से समझौता नहीं किया है. कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री खोए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिए हैं, वह जो चाहे देश हित में निर्णय करें. बता दें 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों टूरिस्टों पर हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि कई टूरिस्ट घायल हुए थे.