HINDI NEWS - सरकार अब जाति आधारित जनगणना कराने पर विचार कर रही है, जिसका संगीत रागी ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि "राक्षसी तत्वों के हाथ में पशुपास्त्र न चला जाए, उसको प्रीम्प्ट करने के लिए हो सकता है नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस चीज़ को लाया है". रागी ने यह भी कहा कि वे सैद्धांतिक तौर पर जातीय जनगणना के विरोधी हैं, कांग्रेस देश को जातीय उन्माद में झोंकना चाहती है और आधुनिक जाति व्यवस्था अंग्रेजों की देन है.