एक बार फिर Aamir Khan चर्चाओं में आ गए हैं, चर्चा है की Aamir Khan Guru Nank Dev का charecter play करेंगे, इसके बाद कुछ लोगों ने Aamir के खिलाफ प्रदर्शन करना भी start कर दिया. दरहसल 25 अप्रैल को एक AI genrated video को Youtube के एक channel ने Guru Nanak Film teaser नाम से video upload किया था, इस video में Aamir Khan Guru Nanak Dev के getup में नज़र आ रहे है, जिसके बाद Aamir की team को आगे आ कर audience को बताना पड़ा की Aamir फिलहाल ऐसी किसी भी film में काम नहीं कर रहे हैं.