Stock Market में अप्रैल में लगातार दूसरे महीने बढ़त दर्ज की गई.
इससे पहले फरवरी में लगातार 5वें महीने मार्केट में करेक्शन दिखा. बाजार
में लौटी हरियाली के वजह विदेशी निवेशकों की खरीदारी और ट्रेड वॉर को लेकर कम होता टेंशन है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव बाजार को दायरे में ला दिया है. ऐसे में बाजार आगे किस दिशा में जाएगा? किन सेक्टर्स पर मार्केट में की नजर रहेगी? क्या डिफेंस सेक्टर निवेशकों के लिए इस समय बेस्ट है? इन सभी सवालों के जवाब के लिए गुडरिटर्न्स ने OmniScience Capital के CEO और चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ विकास गुप्ता से बातचीत की.
#sharemarket #sharemarketnews #sharemarkettips
#sharemarketanalysis #sensex #nifty50 #niftyprediction #niftyanalysis
#fiidataanalysis #stockmarket #livetrading #stockstobuy #sharebazaar
#sharemarkettoday
~ED.148~HT.408~ED.70~