करनाल ( हरियाणा ) - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल का कल यानि 1 मई को जन्मदिन है। इसको लेकर विनय के परिवार ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि कल विनय नरवाल की याद में रक्तदानशिविर लगाया जाएगा। इसके साथ ही परिवार ने विनय के लिए शहीद के दर्जे की मांग की। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग रक्तदान कर सकते हैं वो देश के नाम और विनय की शहादत की याद में रक्तदान शिविर में हिस्सा लें। शहीद के दर्जा की मांग को लेकर विनय के पिता ने कहा कि सरकार इसके बारे में सोचे और काम करे। शहीद का दर्जा विनय का हक बनता है और वो उसे मिलना चाहिए। विनय की बहन सृष्टि ने लोगों से कल रक्तदान शिविर में आने का निवेदन किया।
#Karnal #LTVinayNarwal #Shaheed #Blooddonationcamp