Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आतंकवाद के आका पाकिस्तान पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित कई अहम फैसले लिए हैं. भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान गीदड़ भभकी देने में लगा है. पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और एसएसबीके वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद वैश्विक नेताओं की ओर से मजबूत, स्पष्ट समर्थन और एकजुटता, आतंकवाद के प्रति अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति का प्रमाण है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकवादी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे. मृतकों में ज्यादातर भारत के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रहा है, जिसमें अभी तक कई खुलासे हुए हैं.