सरिस्का में बाघ फल-फूल रहे हैं. एक दौर था, जब यह बाघविहीन हो गया था. करीब डेढ़ दशक पहले रणथंभौर से बाघ लाकर बसाए थे.