Defence Budget: India अपने डिफेंस बजट (Defence Budget) में होने वाले खर्च के आधार पर ग्लोबल लेवल पर पांचवें नंबर पर आता है। भारत का डिफेंस बजट पाकिस्तान (Pakistan) के Total Budget से भी ज्यादा बैठता है। वहीं पाकिस्तान, भारत से लगभग 9 गुना पीछे है। पाकिस्तान का कुल बजट (Pakistan’s Total Budget) 5.65 लाख करोड़ रुपए है, जबकि भारत का सिर्फ डिफेंस बजट ही 7.19 लाख करोड़ है। फिर भी सुधार की जरूरत क्यों है?
~HT.318~ED.276~GR.121~