जयपुर में आज मौसम में हल्की उठापटक देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले तापमान में आज हल्की गिरावट रही, लेकिन गर्मी के तेवरों में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। दिन में आज भी झुलझाने वाली गर्मी का दौर जारी रहेगा। आज दिन में सूर्य के तीखे तेवर बरकरार रहेंगे। इस कारण लोगों को दिन में आज गर्मी का अहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर जिलों में आज भी तीखी गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना है।