CG Naxal News : कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब के प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 29 अप्रैल को रायपुर में कहा- मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूं कि नक्सली पहले भारत के संविधान पर विश्वास करें। वे संविधान (Constitution) पर विश्वास करेंगे, तो उन्हें हथियार छोड़ना होगा और तभी कोई बातचीत संभव है। बता दें कि नक्सलियों (Naxalites) की केंद्रीय कमेटी ने पत्र जारी कर सरकार से निशर्त वार्ता की बात कही है। इसपर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार (BJP Government) वार्ता के लिए हमेशा तैयार है।