सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. पिछले अक्षय तृतीया से इस बार तक सोने में 30% से ज्यादा की तेजी दर्ज जा चुकी है. आगे भी सोने में तेजी का ही अनुमान है. चुंकि सोने में काफी तेजी है, तो ऐसे में क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए? क्या सोने में निवेश के लिए इंतजार करना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब के लिए हमने Motial Oswal Financial Services Limited में Commodity research के सीनियर एनलिस्ट मानव मोदी से बातचीत की.
#akshayatritiya #goldrate #goldprice #goldpricetoday #goldpriceprediction #goldinvestment #goldjewellery #goldbuyingtips #sonekabhav #goldstrategy #goldoutlook
~PR.384~HT.408~ED.148~GR.121~