¡Sorpréndeme!

'सर तन से जुदा' का नारा...पोस्टर का सहारा?

2025-04-29 8 Dailymotion

पहलगाम हमले के बाद ये समय है देश की एकजुटता दिखाने का लेकिन इस निर्णायक घड़ी में भी नेताओं को राजनीति की पड़ी है...बैठक में कहते हैं कि हम एक हैं लेकिन बैठक के बाहर अनेक हो जाते हैं...ये वक़्त है पाकिस्तानी आतंक के ख़िलाफ़ खड़े होने का लेकिन यहां प्रधानमंत्री पर हमला किया जा रहा है...कांग्रेस ने एक सिर कटा हुआ पोस्टर जारी कर लिखा कि ज़िम्मेदारी के समय ग़ायब...कल तक जो कांग्रेस अपने नेताओं को चुप रहने की नसीहत दे रही थी, उनके बयान को पार्टी का बयान नहीं बता रही थी...अब उसी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ये पोस्ट किया है...ये उस पार्टी का पोस्ट है जिससे संबंध रखने वाले 2-2 प्रधानमंत्री शहीद हो चुके हैं...और कांग्रेस के इस पोस्टर पर पाकिस्तान में भी ताली बजाई जा रही है...पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद हुसैन इस पर ख़ुश हो रहे हैं.