सीकर. जिले के भढ़ाडर इलाके के वन क्षेत्र में मंगलवार को आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग देखते ही देखते नजदीकी क्षेत्र में फैलने लगी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। फसलों तक पहुंचने की चिंता में मौके पर लोग जमा होकर अपने स्तर पर आग बुझाने लगे। सूचना पर सीकर से दो दमकलें मौके पर पहुंची। एफओ लोकेश गोठवाल ने बताया कि करीब 25 मिनट में आग को काबू में कर लिया गया। घास में ही आग लगने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।